test

कन्हैया कोष्टी

अहमदाबाद, 27 अप्रैल, 2021 (BBN)। लगभग 139-140 करोड़ की जनसंख्या वाले विशाल भारत देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान गत 1 अप्रैल, 2021 से शुरू हुआ है, जिसमें 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को कोरोना संक्रमण रोधी वैक्सीन दी जा रही है, परंतु इसे आम जनता की घोर निद्रा ही कहा जाएगा कि वैक्सीन के लिए एलिजिबल 30 करोड़ लोगों में से अब तक केवल 15 करोड़ लोगों ने ही कोरोना रोधी टीका लिया है !

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश में कुल जनसंख्या के लगभग 20 प्रतिशत लोग 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं। वर्तमान अनुमानित जनसंख्या 140 करोड़ को 20 प्रतिशत के हिसाब से गिनें, तो वैक्सीन के लिए योग्य लोगों की संख्या लगभग 30 करोड़ बैठती है, परंतु आश्चर्य की बात ये है कि एक तरफ़ कोरोना का भीषण संक्रमण चल रहा है और दूसरी तरफ़ 26 दिनों में सिर्फ़ 14 करोड़ 52 लाख 71 हज़ार 186 लोगों यानि 50 प्रतिशत से भी कम लोगों ने ही वैक्सीन ली है। अब कोई बताए कि केन्द्र या राज्य सरकारें भयावह कोरोना लहर को क़ाबू करें भी तो कैसे ?

बीबीएन की बलपूर्वक अपील

भव्य भारत न्यूज़ (बीबीएन) देश के 45+ आयु समूह के लोगों से बलपूर्वक अपील करता है कि प्लीज, कोरोना रोधी वैक्सीन ले लीजिए। ऐसा नहीं है कि टीकाकरण अभियान समाप्त होने जा रहा है, परंतु हम जानते हैं कि 45+ आयु समूह के लोगों में बड़ी संख्या में वृद्धजन भी होंगे। ऐसे लोगों से हमारी अपील है कि वे 1 मई से पहले वैक्सीन ले लें, तो भारी भीड़ और लंबी क़तार से बच जाएँगे।

तो तीन गुना होगी भीड़ और क़तार !

हम सभी जानते हैं कि केन्द्र सरकार ने 1 मई, 2021 से 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को टीका देने की घोषणा कर दी है। स्वाभाविक है कि 1 मई से टीकाकरण केन्द्रों पर 45+ ही नहीं, अपितु 18+ आयु समूह के लोग भी पहुँचेंगे। एक अनुमान के अनुसार देश में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों की संख्या लगभग 84 करोड़ है। ऐसे में 45+ आयु वर्ग के लोगों को सोचना चाहिए कि अभी जब उनके वर्ग के 30 करोड़ लोगों के टीकाकरण में भी भीड़ तथा क़तार है, तो 84 करोड़ लोगों के एलिजिबल होते ही 1 मई से टीकाकरण केन्द्रों पर भीड़ और क़तार तीन गुना होगी।

अभी भी 4 दिन हैं

बीबीएन चाहेगा कि देश के 45+ आयु समूह के टीका नहीं लेने वाले लगभग 15 करोड़ लोग 1 मई के बाद बढ़ने वाली भीड़ एवं क़तार से बचने के लिए 30 अप्रैल तक टीका किसी भी क़ीमत पर ले लें। वरिष्ठजनों के पास अभी भी 4 दिन का समय है। ऐसे में बीबीएन सभी वरिष्ठजनों से करबद्ध प्रार्थना है कि वे 1 मई से पहले यानि 30 अप्रैल तक टीका ले लें।

READ IN GUJARATI : ઘોર નિદ્રા : 30 કરોડ ELIGIBLE પૈકી માત્ર 15 કરોડે રસી લીધી ! કોરોનાથી મુક્ત કેવી રીતે થઈશું ?

Post a Comment

Previous Post Next Post