गांधीनगर, 19 फरवरी : “हमने सोचा भी नहीं था कि हमें सरकारी बस में ऐसी सेवा-सुविधाएं मिलेंगी। गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) ने कॉर्पोरेट कंपनी के स्तर से कहीं बढ़कर व्यवस्थाएं की हैं।” यह कहना है अहमदाबाद निवासी भाविन वसाणी का, जो हाल ही में जीएसआरटीसी द्वारा शुरू किए गए विशेष महाकुंभ टूर पैकेज के तहत प्रयागराज की यात्रा कर वापस लौटे हैं।

उल्लेखनीय है कि गुजरात के नागरिकों की महाकुंभ की यात्रा को सुगम और यादगार बनाने के लिए गुजरात सरकार ने 27 जनवरी को जीएसआरटीसी की विशेष वोल्वो बस सेवा शुरू की थी। अभी अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट से कुल 6 वोल्वो बसें तीर्थयात्रियों को प्रयागराज तक ले जा रही हैं। इस सेवा के तहत 17 फरवरी तक प्रयागराज जाने-आने समेत कुल 184 ट्रिप पूरी हो चुकी हैं, जिसका लगभग 4300 श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया है।

इस सेवा के लिए कोई भी रेटिंग कम होगी : श्रद्धालु

प्रयागराज की यात्रा से वापस लौट रहे एक श्रद्धालु ने कहा कि, “गुजरात सरकार ने इस प्रीमियम बस सेवा के माध्यम से महाकुंभ प्रवास के लिए इतना बेहतरीन काम किया है कि इसके लिए कोई भी रेटिंग कम ही होगी। सरकार ने ऐसा काम किया है मानों कोई कॉर्पोरेट कंपनी सेवा प्रदान कर रही हो।” महात्मा गांधी की भूमि पोरबंदर के तीर्थयात्री जिग्नेश वाजा ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें इस सेवा का लाभ मिला और पूरी यात्रा के दौरान बापू का संदेश- ‘स्वच्छता में ईश्वर का वास’ साकार होते नजर आया।

अहमदाबाद के नारणपुरा निवासी अजय कंसारा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान गुजरात एसटी निगम का काम प्रेरणादायी था। उनके कर्मयोगियों की सेवा प्रशंसनीय है। गुजरात सरकार स्वयं इस यात्रा में सहभागी बनकर श्रद्धालुओं को यात्रा करा रही है, जो एक सराहनीय कार्य है। इसके अलावा, गुजरात पवेलियन में भी अद्भुत सेवा मिली।

वडोदरा के 45 वर्षीय जयेश लाडाणी ने कहा कि गुजरात सरकार की इस सुविधा से उनके ग्रुप की यात्रा यादगार बन गई। बस की आरामदायक बैठक व्यवस्था, स्टाफ का व्यवहार, शिवपुरी में रात्रि विश्राम और प्रयागराज में लोकल टीम द्वारा उन्हें दी गई जानकारी प्रशंसनीय है।

जीएसआरटीसी की टीम ने पूरे रूट का सर्वे कर यात्रा को सुगम बनाया

प्रयागराज का रूट नया होने के कारण यात्रियों को किसी तरह की मुश्किल न हो, इस उद्देश्य से जीएसआरटीसी की एक टीम ने प्रयागराज के रूट का पहले से सर्वे कर उचित जानकारी प्राप्त कर ली थी। इस टीम ने अन्य राज्यों की पुलिस को भी गुजरात सरकार की इस व्यवस्था से अवगत कराया, ताकि बस का सफर सुगमता से जारी रहे।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रात्रि विश्राम के लिए उच्च गुणवत्ता वाली होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई थी। प्रयागराज में पार्किंग की व्यवस्था भई संगम के निकट ही की गई थी। प्रवास में गए यात्रियों ने बताया कि बस के सुपरवाइजर और पायलट ने परिवार के सदस्य की तरह उनकी देखभाल की और उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी।

राज्य में 100 वोल्वो बसों का संचालन

जीएसआरटीसी द्वारा राज्य के नागरिकों को प्रीमियम सेवा प्रदान करने के लिए वर्तमान में 100 वोल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों में आरामदायक पुश बैक सीटों, एयर सस्पेंशन और अत्याधुनिक फायर सिस्टम की सुविधा है। राज्य में विभिन्न स्थानों सहित दीव और नाथद्वारा के लिए यह सेवा उपलब्ध है। महाकुंभ के लिए अंतिम ट्रिप 25 फरवरी को रवाना होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post